Noida News: यूट्यूबर एल्विश यादव आज अपने कारनामों के कारण किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। नोएडा में केस दर्ज कराने से लेकर जेल जाने तक एल्विश पर कई आरोप लगे हैं. शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता और गवाह और उनके भाई सौरभ गुप्ता ने सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव से जान को खतरा होने की आशंका जताई है. आरोप है कि एल्विश यादव और उसके साथी पिछले कुछ दिनों से उनके घर पर नजर रख रहे थे और अपनी कार से उनका पीछा कर रहे थे। शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता और गवाह व उनके भाई सौरभ गुप्ता ने एल्विश यादव से जान को खतरा होने की आशंका जताई है.
पुलिस कमिश्नर से शिकायत
पुलिस को दी शिकायत में मामले के शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता और गवाह व उनके भाई सौरभ गुप्ता ने चिंता जताई है कि उन्हें सड़क दुर्घटना में मारा जा सकता है या झूठे मामले में फंसाया जा सकता है. दोनों भाइयों ने इस संबंध में पुख्ता सबूत होने का दावा किया है. इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी सिंह से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. सौरभ गुप्ता ने कहा कि आज वह अपना बयान दर्ज कराने और सबूत पेश करने के लिए दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय जा रहे हैं. इसके बाद वे नोएडा पुलिस अधिकारियों को सबूत सौंपेंगे.
दहशत में परिवार
गौरतलब है कि एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच कर रहे ईडी के अधिकारियों ने गौरव गुप्ता को नोटिस के जरिए 13 मई को लखनऊ बुलाया था. गौरव गुप्ता ने लखनऊ जाने में असमर्थता जताई। इसके बाद ईडी ने उन्हें दिल्ली स्थित मुख्यालय में ही आने को कहा था.