Noida News: नोएडा के सेक्टर-100 स्थित वोडा महादेव मंदिर के सामने अधूरी पड़ी सड़क के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। इस जमीन को लेकर नोएडा प्राधिकरण और किसानों के बीच सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा था, जिसमें प्राधिकरण को जीत मिली है।
लोगों को मिलेगा सीधा रास्ता, दो किलोमीटर का सफर होगा कम
इस सड़क के निर्माण से सेक्टर-49, 46, 47 और 48 के लोगों को सेक्टर-99 व 107 जाने में आसानी होगी। अभी तक इस मार्ग के न होने से लोगों को करीब दो किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता था।
65 मीटर हिस्सा बंद, जल्द हटेंगी झुग्गियां
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वोडा महादेव मंदिर के सामने लगभग 65 मीटर का हिस्सा बंद पड़ा हुआ है, जहां झुग्गियां बसी हुई हैं। यह सड़क 45 मीटर चौड़ी होगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण अब तक इसका निर्माण नहीं हो पाया था।
2925 वर्ग मीटर जमीन पर होगी सड़क निर्माण प्रक्रिया
वर्क सर्किल-3 के अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए 2925 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी। वर्तमान में इस भूमि पर चारदीवारी बनी हुई है और एक नर्सरी का संचालन हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब जल्द ही झुग्गियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।
हाजीपुर चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव होगा कम
इस सड़क के निर्माण से सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर चौराहे पर वाहनों का दबाव कम होगा। अभी सेक्टर-49, 46 और 48 का ट्रैफिक वोडा महादेव मंदिर के पास से प्रतीक एडिफिस सोसाइटी होते हुए सेक्टर-100 ट्रैफिक सिग्नल और फिर स्टर्लिंग मॉल ट्रैफिक चौराहे से गुजरता है। नई सड़क बनने के बाद यह सीधा सेक्टर-46 और 100 को जोड़ते हुए सेक्टर-99 तक पहुंचेगी, जिससे लोगों को सुगम और तेज मार्ग उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Delhi News: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत, अग्रिम जमानत मंजूर, सशर्त पर मिली जमानत
जल्द होगी निर्माण प्रक्रिया शुरू
नोएडा प्राधिकरण ने जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस सड़क के बनने से हजारों लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी और ट्रैफिक की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी।