Noida News: नोएडा जोन के सेक्टर 58 फायर स्टेशन के टी-प्वाइंट से करीब 100 मीटर दूर एलिवेटर रोड की ओर जाने वाली सड़क पर कोतवाली 58 पुलिस और हथियारबंद लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे पुलिस ने गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि उसके साथी को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने, लूट के 4 मोबाइल, अवैध तमंचा, कारतूस सहित एक केटीएम बाइक बरामद किया गया है।
लूट का सामान बरामद
Noida News : पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्त में लिये गये बदमाश कि पहचान गढ़ी खोडा निवासी दीपक उर्फ दीपू के रूप में हुई है. उसके साथी लोकेश को कॉम्बिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ नोएडा के अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल, चेन स्नैचिंग सहित अन्य धाराओं में 4 मुकदमे दर्ज हैं. घायल दीपक उर्फ दीपू को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास है केटीएम बाइक, तमंचा और कारतूस, और लूट के 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़
एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए कहा, 58 थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ देर रात रेडिशन होटल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध नजर आ रहे केटीएम बाइक सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने के बजाय पर पुलिस की टीम ने चकमा भागने लगे, पुलिस टीम ने उसका उसका पीछा किया और सेक्टर 58 के फायर स्टेशन टी पांवइट से लगभग 100 मीटर दूर एलीवेटर रोड की तरफ जाने वाली सडक पर पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया.
यह भी पढ़ें: Two Birth Certificate Case: सपा नेता आजम खान और उनके परिवार को नहीं मिली कोई राहत, सजा बरकरार
अपने को घिरा देख कर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने हुए भागने का प्रयास किया, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दीपक उर्फ दीपू के पैर में गोली लग गई और घायल हो कर गिर पड़ा पुलिस ने उसे दबोच लिया. लोकेश को पुलिस पार्टी ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

