Noida News: नोएडा पुलिस ने सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के एक होटल में अवैध सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान घटनास्थल से सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 11 मोबाइल फोन, ₹12,110 नकद और आपत्तिजनक सामान जब्त किए है। बता दें कि आरोपी बिहार से नाबालिग लड़कियों को रोजगार के बहाने एनसीआर क्षेत्र में लाते थे और यहां उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करते थे। इस घटना में शामिल तीन लोग फिलहाल फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. घटनास्थल से कई नाबालिग लड़कियों को बचाया गया है।
शीतल नाम के होटल में चल रहा था धंधा
मानव तस्करी विरोधी टीम के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर राजीव बालियान को बीती रात सूचना मिली कि बहलोलपुर गांव के शीतल होटल में अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा है. होटल का प्रबंधन इसके मालिक फरमान और उसके भाई फैयाज़ द्वारा किया जाता है। वे रोजगार की आड़ में बिहार से नाबालिग लड़कियों को एनसीआर क्षेत्र में लाते थे और उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल देते थे।
सात आरोपी गिरफ्तार
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने होटल पर छापेमारी कर अज़हरुद्दीन उर्फ राजू, अख्तर मोहम्मद, सुमित कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,मोहम्मद फ़ैयाज़, फरमान, मारूम आलम को गिरफ्तार किया है। होटल के भवन मालिक सुरेंद्र यादव और लड़कियां सप्लाई करने वाली रुखसाना के अलावा रहमान उर्फ बल्लू फिलहाल फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि होटल की इमारत सुरेंद्र यादव की है. आरोपी सुरेंद्र यादव से किराये पर भवन लेकर अवैध वेश्यावृत्ति का धंधा करता था। घटनास्थल से 16 से 17 साल की उम्र की चार नाबालिग लड़कियों को बचाया गया है।
नौकरी के नाम पर कराया जा रहा देह व्यापार
लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर बिहार से लाया गया और फिर नोएडा में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ग्राहकों से ₹1,000 से ₹2,000 तक की वसूली करते थे. अवैध गतिविधियों से प्राप्त धन को वे आपस में बांट लेते थे। जब भी लड़कियों या महिलाओं ने विरोध किया तो उन्हें डराया-धमकाया गया।
घटनास्थल से मिली डायरी
पुलिस को कई कमरे में जोड़ें आपत्तिजनक स्थिति में मिले। उन्हें घटनास्थल से एक डायरी भी मिली जिसमें उनके ग्राहकों की सूची थी। पुलिस आरोपियों के मोबाइल फोन के आधार पर इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
कई होटलों में चल रहा सेक्स रैकेट
मामला धारा 370 और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 और 6 सहित विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी को गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. बताया गया है कि गौतम बुद्ध नगर के कई होटल अवैध वेश्यावृत्ति गतिविधियों में लिप्त हैं।

