Noida News: माफिया अतीक अहमद ने कितनी प्रॉपर्टी बनाई थी? ये सवाल अब भी कायम है। क्योंकि प्राधिकरण की जांच में नोएडा में अतीक की संपत्ति का विवरण नहीं मिला है। अधिकारियों को शक है कि अतीक और उसके परिवार के नाम पर यहां संपत्ति न होकर किसी और नाम से ली गई हो सकती है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। हालांकि प्रयागराज कमिश्नरेट को नोएडा प्राधिकरण की ओर से जवाब भेज दिया गया है।
प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालि अधिकारी संजय खत्री ने बताया कि प्रयागराज कमिश्नरेट की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्राधिकरण के लैंड, ग्रुप हाउसिंग, इंडस्ट्री, कमर्शियल में अतीक और उससे जुड़े 9 लोगों की संपत्ति का विवरण तलाश किया गया। करीब 10 दिन तक फाइलों को खंगाला गया। लेकिन एक भी संपत्ति का विवरण इनसे रिलेटिड नहीं मिला। हालांकि वह इस बात से इंकार नहीं कर रहे कि इन लोगों से जुड़ी संपत्ति नोएडा में नहीं है। हो सकता है वह किसी और नाम से ली गई हो। इसलिए प्रयास अब भी जारी है।
ये है मामला जिसका प्राधिकरण ने भेजा जवाब
इसी साल अप्रैल में अतिक-अशरफ की मौत के बाद अतीक का परिवार बाकी संपत्तियों को संभालने में परेशान है. पता चला है कि परिवार पिछले कुछ समय से नोएडा में संपत्ति बेचने पर विचार कर रहा है। अतीक के बेटों के दोस्त सौदेबाजी कर रहे हैं। इसमें कई रिश्तेदार भी शामिल हैं. इस बीच पुलिस अवैध रूप से अर्जित की गई करोड़ों की जमीन की तलाश कर रही है.
इस क्रम में ये पत्र नोएडा प्राधिकरण को भेजा गया था । पत्र में स्पष्ट था कि अतीक समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर 14 (आई) एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में अतीक अहमद , अशरफ अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनम और अतीक के पुत्र अली, उमर, असद, एहजम और आबान की संपत्ति का विवरण तलाशने के लिए कहा गया था।
बता दे अतीक और उसके गैंग आईएस-227 से जुड़े गैंग मेंबरों की अवैध तरीके से अर्जित नामी-बेनामी संपत्ति जब्त करने का सिलसिला जारी है। पुलिस, ईडी ने अब तक अतीक, अशरफ और उसके परिवार की 12 हजार करोड़ की संपत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की है। अतीक की ज्यादातर संपत्ति दूसरे के नामों पर रही हैं। अब परिवार के लोग चुपके से उस जमीन को बेच रुपये अर्जित करने में लगे हैं ताकि करोड़ों की इस जमीन को भी कुर्क न कर लिया जाए।