Noida News: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और चोरी की गाड़ियां बरामद की गई हैं।
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल
12 फरवरी 2025 को थाना सेक्टर-39 पुलिस की टीम सेक्टर-46 के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, सेक्टर-47/48 की रेड लाइट की ओर से दो गाड़ियां आती दिखीं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया, तो बदमाश रुकने की बजाय कट मारकर सेक्टर-42 के जंगल की ओर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पीछा किया, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सहदेव पुत्र सुखदेव सहानी निवासी बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहा था।
दो अन्य बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन चलाकर दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान जोगेंद्र सैनी पुत्र स्व. नरेंद्र सैनी निवासी उत्तम नगर, दिल्ली और अनस पुत्र मुकीम निवासी जहांगीरपुर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
अवैध हथियार और चोरी की गाड़ियां बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा, चोरी की एक ईको कार और वारदात में इस्तेमाल की गई वैगनआर कार भी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव, उल्लंघन पर लगेगा 20 हजार तक का जुर्माना
शातिर वाहन चोर हैं आरोपी
तीनों गिरफ्तार बदमाश शातिर वाहन चोर हैं और इससे पहले भी नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है।
मुख्य आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सहदेव के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, जोगेंद्र सैनी के खिलाफ नोएडा और अलीगढ़ में केस दर्ज हैं, जबकि अनस पर नोएडा के थाना सेक्टर-39 में मामला दर्ज है।