Noida News: नोएडा में होली के दिन युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. नोएडा की सड़कों पर कोई स्कूटर चलाकर अश्लीलता फैला रहा था, तो कोई नग्न होकर बाइक चला रहा था. ताजा मामला सेक्टर 58 थाना क्षेत्र का है। यहां दो अर्धनग्न युवक और दो अर्धनग्न महिलाएं बाइक चलाते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. इसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इन युवकों को होश में लाते हुए उन पर भारी जुर्माना लगाया।
ये है पूरी घटना
होली के दिन यानी 25 मार्च को सेक्टर 58 थाने के पास सी ब्लॉक सेक्टर 60 इलाके में एक बाइक पर दो युवक और दो महिलाएं नजर आईं. इसी दौरान एक कार चालक ने उनका वीडियो बना लिया और उसे ऑनलाइन शेयर कर कार्रवाई की मांग की. वायरल वीडियो में दो अर्धनग्न युवक अपने बीच दो अर्धनग्न महिलाओं को बैठाकर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि चारों नशे में थे. बाइक सवार दोनों युवक सिर्फ जींस पहने हुए थे और अर्धनग्न अवस्था में ही सड़क पर बाइक चला रहे थे. इस दौरान कई लोगों ने उन्हें हॉर्न भी बजाया, लेकिन नशे में धुत युवकों को इसकी कोई परवाह नहीं थी.
ट्रैफिक पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना
वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बाइक नंबर के आधार पर 24,500 रु. का चालान काटा। ट्रैफिक पुलिस ने चालान साझा करते हुए बताया कि एक बाइक पर चार लोग बैठे थे. इसके अलावा उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इसके अलावा अन्य उल्लंघनों पर भी जुर्माना लगाया गया है.