Noida News : नोएडा की नेक्सजन एनर्जिया गुजरात में 3000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रख रही है, जिसके लिए नोएडा स्थित कंपनी के एमडी पीयूष द्वीवेदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल से मुलाकात की।
नेक्सजन एनर्जिया की योजना में सीबीजी प्लांट और ईवी यूनिट के साथ अन्य यूनिटों को किया गया शामिल
नेक्सजन एनर्जिया की योजना में सीबीजी प्लांट और ईवी यूनिट के साथ अन्य यूनिटों को शामिल किया गया है। कंपनी ने पहले ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सीबीजी प्लांट्स की स्थापना की है, और इस नए प्रोजेक्ट के साथ इसे गुजरात में भी शुरू करने का इरादा है।
सीबीजी प्लांट के माध्यम से वायु प्रदूषण के समाधान में मिलेगी मदद
इस प्रस्ताव के तहत, कंपनी सीबीजी प्लांट के माध्यम से पराली और कचरे से सीएनजी गैस उत्पन्न करने की योजना बना रही है, जिससे वायु प्रदूषण के समाधान में मदद मिलेगी। किसानों से पराली की खरीद होगी और उन्हें जैविक खाद उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही, कंपनी ने आगामी पांच सालों में देशभर में 10,000 से अधिक सीएनजी पंप स्थापित करने की योजना बताई है, जो सीएनजी गैस की सप्लाई करेंगे और ग्राहकों को सीधे सेवा प्रदान करेंगे।

