Noida News: नोएडा सेक्टर-142 थाना पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है. सेक्टर-142 पुलिस ने सीआरटी और स्वाट टीम के साथ मिलकर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 17 बाइक के साथ तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों की नोएडा पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ और स्वाट टीम ने नोएडा पुलिस के साथ मिलकर एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जंक्शन के पास जांच चौकी के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर संदिग्धों को पकड़ लिया।
संदिग्धों की पहचान
पूछताछ करने पर, संदिग्धों की पहचान हापुड़ के 23 वर्षीय नईम, बुलंदशहर जिले के 35 वर्षीय इमरान और बदांयू के 22 वर्षीय जुल्फिकार के रूप में हुई। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से 17 मोटरसाइकिल और स्कूटर बरामद किए हैं. ये आरोपी व्यक्ति पहले दिल्ली, गाजियाबाद और गौतम बौद्ध नगर में वाहन चोरी में शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ विभिन्न स्थानों पर 10 से अधिक मामले दर्ज हैं।
ऑन-डिमांड बाइक चोर
थाना प्रभारी विनीत राणा ने बताया कि यह मोटरसाइकिल और स्कूटर चोरी करने वाला एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जिसका मास्टरमाइंड इमरान है। यह गिरोह नोएडा, गाजियाबाद, हापुड और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में संचालित होता था। ये अपराधी मांग के आधार पर घरों और बाजारों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर चुरा लेते थे। वे पिछले चार वर्षों से इस अपराध को अंजाम दे रहे थे, चोरी की बाइक और स्कूटर को कम कीमत पर बेचते थे और उससे मिलने वाली रकम को आपस में बांट लेते थे।