Noida News: भाजपा समेत सभी पार्टियाँ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहें हैं. यूपी के 80 लोकसभा सीटों पर अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगातार सभाएं कर रहें है. इसको लेकर सभी नेता कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर आ रहे हैं. वे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के लिए वोट मांगेगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लोकसभा प्रभारी अनिल सिसोदिया की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें विधानसभा प्रभारी मीनाक्षी बराला और जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता मौजूद रहें।
सेक्टर 33 के ग्राउंड में आयोजित होगी रैली
मनोज गुप्ता ने इस रैली को सफल बनाने के लिए हर मंडल अध्यक्ष से उनके मंडल की सभी कार्यकर्ताओं की सभी व्यवस्थाओं को ले कर चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला द्वारा हर व्यवस्था कराई जा रही है जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो। अमित शाह की रैली सेक्टर 33 के ग्राउंड में आयोजित होगी। जिसका समय शाम 5 बजे रखा गया है। इस रैली में करीब 10 हज़ार लोगों के आने की संभावना है। पहले ये रैली नोएडा स्टेडियम में होनी थी। लेकिन वहां कार्यक्रम होने के चलते स्थान में बदलाव किया गया।
यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा हवाई अड्डा के पास जमीन दिलाने के नाम पर ठगी, वांछित आरोपी गिरफ्तार
बैठक में प्रभारी अनिल सिसोदिया ने रैली को लेकर होने वाले सभी कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही बैठक में समाजवादी पार्टी से प्रदेश सचिव के पद पर रही बबली शर्मा और ज़िला उपाध्यक्ष एससी एसटी मोर्चा के पद पर रहे राजेश वाल्मीकि ने भाजपा जॉइन की। उनको पटका पहना कर उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, गिरजा सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
पुलिस के आला अधिकारियों ने लिया जनसभा मैदान का जायजा
नोएडा के सेक्टर-33 स्थिति चिल्ड्रन पार्क में जनसभा होगी। इस दौरान डीसीपी विद्यासागर मिश्र के साथ डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव और अन्य पुलिस अधिकारियों ने ग्राउंड का जायजा लिया। यहां बने हेलीपैड की साफ-सफाई भी कल से शुरू हो जाएगी। सुरक्षा का यहां इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा वीवीआईपी मूवमेंट के समय रूट डायवर्जन पर नजर रखा जाएगा।

