Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट से जुड़ी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लिफ्ट नीचे जाने की बजाय ऊपर चली गई और छत से टकरा गई. यह बड़ी घटना नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी की है. बीते रविवार को टावर 5 की चौथी मंजिल पर लिफ्ट अचानक खराब हो गई थी। इस दौरान अंदर मौजूद लोग बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी लिफ्ट तेजी से ऊपर की ओर जाने लगी, सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई और टॉप फ्लोर की छत भी तोड़ दी।
नीचे जाने के बदले जाने लगी ऊपर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिफ्ट की चपेट में आने से सोसायटी के तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद से लोगों में लिफ्ट को लेकर डर का माहौल है. गौरतलब है कि पिछले साल इसी सोसायटी में लिफ्ट का तार टूटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। नई घटना के बारे में जानकारी देते हुए सोसायटी के लोगों ने बताया कि टावर 5 की लिफ्ट चौथी मंजिल पर अचानक खराब हो गई. इस दौरान जब लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे तो लिफ्ट का ब्रेक फेल हो गया और वह तेजी से ऊपर जाने लगी.
हादसे में तीन लोग घायल
लिफ्ट इतनी ऊपर गई कि सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई. इससे छत क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के दौरान लिफ्ट भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ऊपर जाते समय टावर की छत भी टूट गई. वहीं, घटना में तीन लोग घायल हो गये, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर सोसायटी के लोग एकत्र हो गए। टावर की दोनों लिफ्टों को तुरंत बंद कर दिया गया और सभी को आवाजाही के लिए सीढ़ियों का उपयोग करने के लिए कहा गया।