Noida News: नोएडा पुलिस ने सलारपुर इलाके से 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे। जांच में पता चला कि ये सभी नागर नदी के जरिए सीमा पार कर भारत पहुंचे थे। पुलिस को घुसपैठ में शामिल बांग्लादेशी और भारतीय एजेंटों की जानकारी भी मिल गई है, जिनकी तलाश जारी है। इस मामले में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) समेत कई केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।
छह हजार रुपये देकर पार की थी सीमा
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि बांग्लादेश के ठाकुरगांव इलाके में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के इच्छुक लोगों को इकट्ठा किया जाता है। वहां, एक एजेंट प्रति व्यक्ति छह हजार रुपये लेकर उन्हें भारत में घुसपैठ कराता है। नागर नदी, जो भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित है, में पानी कम होने के कारण लोग इसे पैदल पार कर लेते हैं। रात के अंधेरे में चार घंटे के भीतर ये लोग पश्चिम बंगाल की सीमा में दाखिल हो जाते हैं। इसके बाद सिलीगुड़ी और मालदा होते हुए वे किशनगंज पहुंचते हैं, जहां से पूरे देश में फैल जाते हैं।
लाखों की संख्या में रह रहे अवैध बांग्लादेशी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अब तक हजारों लोग इसी रास्ते से अवैध रूप से भारत में घुस चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में लाखों की संख्या में बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। सबसे अधिक इनकी मौजूदगी पश्चिम बंगाल और दिल्ली में देखी जाती है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बीते छह से आठ महीनों में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले अधिकतर लोगों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच है। ये लोग राजमिस्त्री और अन्य दिहाड़ी मजदूरी के काम में कुशल होते हैं। बांग्लादेश में जहां इन्हें प्रतिदिन 250 से 300 रुपये मजदूरी मिलती है, वहीं भारत में उन्हें 1000 रुपये तक मिल जाते हैं। यही कारण है कि ये लोग अवैध रूप से भारत में बसने की कोशिश करते हैं।
फर्जी दस्तावेज और सिम कार्ड बनवाने में सक्रिय गिरोह
गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों ने नोएडा के सलारपुर में 2000 रुपये प्रति माह किराये पर कमरे लिए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग फर्जी आधार कार्ड बनवाकर भारत में पहचान पत्र तैयार कर लेते हैं। इतना ही नहीं, फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड भी जारी करवा लेते हैं। पुलिस ने उन लोगों की जानकारी भी जुटाई है जो इन फर्जी आधार कार्ड बनाने में शामिल हैं। पुलिस जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।
अब भी फरार हैं तीन आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों के तीन साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस अभियान चला रही है।
चोरी की घटनाओं में भी थे शामिल
नोएडा पुलिस की टीम बुधवार को सलारपुर इलाके में चेकिंग कर रही थी, तभी तीन संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे और एक मकान की छत पर चढ़ गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उनकी निशानदेही पर गुरुवार को 8 और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि ये लोग चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं और कई बार वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
नोएडा पुलिस चलाएगी विशेष अभियान
राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए नोएडा पुलिस आगामी दिनों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान के तहत अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं।

