Noida News: इंडियन ऑयल गोलचक्कर, जो दिल्ली से नोएडा में प्रवेश का एक प्रमुख मार्ग है, पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने यहां फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण की योजना बनाई है। इस क्षेत्र में सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन भी स्थित है, जहां से रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं और हजारों लोग सड़क पार करते हैं।
अधिकारी ने किया स्थल का निरीक्षण
मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम., जीएम जल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इंडियन ऑयल गोलचक्कर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि एफओबी का निर्माण उद्योग मार्ग पर किया जा सकता है और इसकी संभाव्यता (फिजिबिलिटी) का अध्ययन जारी है। एफओबी का अलाइनमेंट आम लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखकर तय किया जाएगा।
डीएससी रोड पर एफओबी की आवश्यकता नहीं
नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, डीएससी रोड पर मेट्रो स्टेशन ही एफओबी का कार्य कर रहे हैं, इसलिए वहां अलग से पुल की जरूरत नहीं है। हालांकि, सेक्टर-1, 2, 14 और 15 की क्रॉसिंग पर पीक आवर में दिल्ली से आने वाले भारी ट्रैफिक के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसी वजह से प्राधिकरण ने यहां एफओबी के निर्माण को प्राथमिकता दी है।
सर्वे रिपोर्ट के बाद तय होगी लागत
एफओबी के निर्माण के लिए सर्वेक्षण का कार्य जारी है और सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इसका एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।
सेक्टर-37 में दो एफओबी की योजना रोकी गई
वहीं, सेक्टर-37 में प्रस्तावित दो फुटओवर ब्रिज की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है। प्राधिकरण के अनुसार, वहां पहले से ही मेट्रो एलिवेटेड ट्रैक और फ्लाईओवर मौजूद हैं, जिससे एफओबी का निर्माण तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद में महिला वकील के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत
ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या
इंडियन ऑयल गोलचक्कर वह प्रमुख स्थान है जहां से चिल्ला बॉर्डर और अशोक नगर बॉर्डर के जरिए दिल्ली से लोग नोएडा में प्रवेश करते हैं। पीक समय में यहां ट्रैफिक इतना अधिक होता है कि जाम लगना आम बात हो गई है। फुटओवर ब्रिज के निर्माण से न केवल पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि ट्रैफिक की रफ्तार भी बेहतर हो सकेगी।