Noida News: नोएडा के सेक्टर 126 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार शाम को एक बड़ा विवाद हुआ, जहां छात्रों के दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई। घटना के दौरान एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया। छात्र को तुरंत कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम गौरीश भाटी नाम के यूनिवर्सिटी के छात्र के पैर में गोली लग गई। घटना से पहले उसका यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर कुछ बाहरी लोगों से विवाद हुआ था, जिसके चलते फायरिंग हुई। छात्र को गोली लगते देख विवाद में शामिल दोनों गुटों के अन्य सदस्य मौके से भाग निकले। मौके पर मौजूद यूनिवर्सिटी स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी और घायल छात्र को तुरंत कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
समूहों के बीच पहले भी हुए विवाद
इस गोलीबारी की घटना से कुछ दिन पहले भी दोनों छात्र गुटों के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को आज समझौता करना था और इसके लिए दोनों गुटों के कुछ लोग इकट्ठा हुए थे। हालांकि, समझौता होने से पहले ही पिछला मामला फिर से बढ़ गया और गोलीबारी की नौबत आ गई। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि आखिर विवाद किस बात को लेकर हुआ था और किस वजह से यह विवाद फिर से भड़क गया।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बयान में बताया कि शाम करीब 4 बजे सेक्टर-126 थाना पुलिस को सेक्टर-125 ट्रैफिक लाइट के पास गोली चलने की सूचना मिली। जांच करने पर पता चला कि सलारपुर निवासी नरेंद्र भाटी के बेटे गौरीश भाटी की जांघ में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।