Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पांच मंजिला इमारत के चौथे फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में धुआं फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दमकलकर्मी सीढ़ियों और पानी की पाइप की मदद से ऊपरी मंजिल तक पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।
फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और इसकी जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय इमारत में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि आग की चपेट में आए फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया है। दमकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें और स्वयं को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और पूरी कोशिश की जा रही है कि आग पर जल्द से जल्द पूरी तरह काबू पाया जा सके।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने लिया ब्रेक! लगातार तीसरे दिन बारिश नदारद, तापमान ने तोड़े अगस्त के रिकॉर्ड
ये भी देखें : दिल्ली विधानसभा में मंजिंदर सिंह सिरसा की किस बात पर CM रेखा गुप्ता ने जताई आपत्ति