Noida News: नोएडा के निवासी तेजी से डिजिटल ठगी का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर-49 थाने से सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने पार्सल में आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इस दौरान अपराधियों ने कई ट्रांजक्शन में 6 लाख रुपये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे की गई ठगी
सेक्टर-49 थाने के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि राजेश की बेटी मानसी मधेशिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मानसी नोएडा के बरौला गांव में रहती है। पीड़िता ने बताया कि 31 जुलाई की सुबह उसके पास कई मोबाइल नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को फेडेक्स कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने दावा किया कि उसने मुंबई से ईरान एक पार्सल भेजा है, जिसे रोक लिया गया है। उसने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करानी होगी।
यह भी पढ़ें: Delhi News: हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार, मुफ्त की योजनाओं को लेकर दी नसीह
फिर उसने दस लाख रुपये का लोन ले लिया
आरोपियों ने पीड़िता को बातों में उलझा लिया। कई एजेंसियों का डर दिखाकर और धमकी देकर आरोपियों ने पीड़िता से 3 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बावजूद आरोपियों ने पीड़िता को डराना-धमकाना जारी रखा और उसके दस्तावेज हासिल कर आईसीआईसीआई बैंक से 10 लाख रुपए का लोन ले लिया। लोन की उस रकम में से आरोपियों ने 3 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर लिए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।