Noida News: नोएडा से एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस विभाग के गोपनीय पोर्टल सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network and Systems) के दुरुपयोग की पुष्टि हुई है। इस मामले में पुलिस ने विभागीय गोपनीयता भंग करने के आरोप में एक हेड कॉन्स्टेबल और एक न्यूज़ चैनल के पूर्व एचआर हेड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सीसीटीएनएस का पासवर्ड लीक कर दी जानकारी
पुलिस जांच के अनुसार, ग्रेटर नोएडा निवासी ललित पंडित, जो कि एक न्यूज चैनल न्यूज इंडिया 24×7 में एचआर हेड के पद पर कार्यरत रह चुके हैं, के पास पुलिस विभाग के सीसीटीएनएस पोर्टल का लॉगिन और पासवर्ड पाया गया। इससे वह पुलिस विभाग की आंतरिक गतिविधियों और गोपनीय जानकारियों पर नजर रख रहा था और संभवतः उसका दुरुपयोग कर रहा था।
यह संवेदनशील जानकारी उसे हेड कॉन्स्टेबल प्रशांत सोलंकी द्वारा दी गई थी, जो पूर्व में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात रह चुका है और वर्तमान में अलीगढ़ जिले के खैर थाने में पदस्थ है।
रुपये के लेन-देन के सबूत मिले
जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि प्रशांत सोलंकी और ललित पंडित के बीच आर्थिक लेन-देन हुआ था, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि यह पूरी कार्रवाई एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई थी। पुलिस ने इस आधार पर दोनों के खिलाफ सेक्टर-63 थाना में मुकदमा दर्ज किया।
गिरफ्तारी से पहले चैनल से हटाया गया एचआर हेड
सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही इस मामले की जानकारी चैनल प्रबंधन को लगी, ललित पंडित को एचआर हेड के पद से हटा दिया गया। वहीं, पुलिस ने चार दिन पहले ललित को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन पर्याप्त सबूत न मिलने पर उसे छोड़ा गया था। बाद में जांच में नए सबूत मिलने के बाद दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रशांत सोलंकी का पुलिस रिकॉर्ड
गिरफ्तार हेड कॉन्स्टेबल प्रशांत सोलंकी वर्ष 2014 बैच का सिपाही है और वह गौतमबुद्ध नगर के कई थानों – दादरी, रबूपुरा, बीटा-2 और कासना – में सेवाएं दे चुका है। अब उसकी भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर एक गोपनीय पोर्टल की जानकारी बाहरी व्यक्ति को सौंपने जैसे गंभीर अपराध में।
क्या है सीसीटीएनएस पोर्टल?
सीसीटीएनएस पोर्टल का उद्देश्य पुलिसिंग को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना और आपराधिक मामलों की जानकारी को राष्ट्रीय स्तर पर साझा करना है। यह एक अति गोपनीय और सीमित उपयोग वाला पोर्टल होता है, जिसकी जानकारी किसी आम नागरिक के पास नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने लिया ब्रेक! लगातार तीसरे दिन बारिश नदारद, तापमान ने तोड़े अगस्त के रिकॉर्ड
ये भी देखें : दिल्ली विधानसभा में मंजिंदर सिंह सिरसा की किस बात पर CM रेखा गुप्ता ने जताई आपत्ति