Noida News: नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में स्थित एक गारमेंट कंपनी में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे आग लग गई। आग कंपनी की पहली मंजिल पर लगी। घटना के वक्त कंपनी बंद थी, जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच गई। पास की एक कंपनी के गार्ड से सूचना मिलने पर एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-63 के बी-299 में एसडीएस गारमेंट कंपनी है। कंपनी बंद थी। सुबह करीब 5 बजे शॉर्ट सर्किट से पहली मंजिल पर आग लग गई। कपड़े और केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। पड़ोसी कंपनी के गार्ड ने इसे देखा और पुलिस और दमकल विभाग को फोन पर सूचना दी। पहले 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, इसके बाद दो और गाड़ियां भेजी गईं। आग इतनी भीषण थी कि उसने बाकी दो मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने में करीब तीन घंटे लग गए।
सामान और मशीनरी जलकर राख
कंपनी में मौजूद सारा सामान और मशीनरी जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कंपनी में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। ऑपरेशन के दौरान आस-पास की कंपनियों की दीवारों पर पानी का छिड़काव किया गया, ताकि उन्हें ठंडा किया जा सके और आग को फैलने से रोका जा सके।

