Noida News: थाना फेस-3 नोएडा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से मोबाइल टावरों से कीमती आरआरयू व अन्य उपकरण चोरी करने व बेचने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 40 आरआरयू, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, घटना में प्रयुक्त दो गाड़ी, एक मोटरसाइकिल व 6 मोबाइल फोन बरामद किए है। इन लोगों ने सेक्टर-68 डंपिंग ग्राउंड को अपना ठिकाना बनाया था।
चेकिंग के दौरान गिरफ्तार
एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सर्विलांस टीम के सहयोग से एक बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार नहीं रुके। पुलिस ने उनका पीछा किया और मोटरसाइकिल सवार बदमाश दानिश कुरैशी और राधे को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से मोबाइल टावर से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ। इन दोनों की निशानदेही पर डंपिंग ग्राउंड सेक्टर-68 से फैजान कुरेशी, रिजवान मलिक, बिलाल मलिक उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मोबाइल टावर से चोरी किया गया सामान व चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए।
चोरी करके कबाड़ में बेचते थे
इसके अलावा साई अपार्टमेट के सामने के डंपिग ग्राउंड से रोहित उर्फ निप्पल, शहजाद उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया गया। जिनसे आर.आर.यू व चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। ये लोग महंगे उपकरण चोरी करके कबाड़ और अन्य स्थानों पर बेच देते थे। जिससे मिले पैसो का प्रयोग मौज मस्ती के लिए करते थे। इन सभी पर कई मुकदमे दर्ज है।