नोएडा में लगातार मोबाइल छिनैती की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं। बाइक सवार बदमाश पुरुष और महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों के अंदर मोबाइल छिनैती की कई घटनाओं के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं बीते दिनों पॉश इलाके छिनैती की कई वारदातें हो चुकी हैं वहीं सेक्टर 77 मॉर्निंग वॉक पर जा रहे है युवक से दो बाइक सवार बदमाशों ने आईफोन छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने सेक्टर 113 थाने में दर्ज कराई एफआईआर।
ये भी पढ़ें : Greater Noida : बंद किया डीजे तो कॉलेज छात्रों ने बार में मचाया जमकर हंगामा
क्या है पूरा मामला?
नोएडा सेक्टर 77 स्थित प्रतिक विस्टीरिया सोसाइटी में मॉर्निंग वॉक पर जा रहे युवक से बाइक सवार दो बदमाशों ने आईफोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित भारत गोयनका की शिकायत पर थाना सेक्टर 113 में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मॉर्निंग वॉक पर फोन पर बात करते हुए जा रहे थे तभी अचानक पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके फोन को झपटकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें : Noida : गायों ने खाई घास तो मार कर किया अधमरा, एक गाय की हुई मौत
छिनैती की घटनाओं को नहीं रोक पा रही पुलिस
बदमाशों की तलाश के लिए थाना सेक्टर 113 पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है लेकिन लगातार हो रही मोबाइल छिनैती और चेन छिनैती जैसी घटनाओं को थाना सेक्टर 113 की पुलिस खुलासा करने में नाकाम दिख रही है। नोएडा मीडिया सेल के मुताबिक उक्त संबंध में थाना सेक्टर-113 नोएडा पर मुकदमा पंजीकृत है, विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।