Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में अब भवनों की ऊंचाई पर सख्त नियम लागू होने जा रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने इसके लिए कलर कोडेड जोनिंग मैप जारी किया है, जिसे यमुना प्राधिकरण ने अपनी बिल्डिंग बॉयलॉज में शामिल करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। इस कदम से अब 20 किलोमीटर के दायरे में निर्माण गतिविधियों पर नियमन और नियंत्रण प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।
रनवे निर्माण की प्रगति
नोएडा एयरपोर्ट की समुद्र तल से औसत ऊंचाई 200 मीटर है। पहले चरण में 1334 हेक्टेयर भूमि पर दो रनवे प्रस्तावित हैं। इनमें से पहला रनवे 3900 मीटर का बनकर तैयार हो चुका है, जबकि दूसरा रनवे 4150 मीटर लंबा होगा, जिसका निर्माण कार्य अभी शेष है।
20 किमी दायरे में एएआई की अनापत्ति प्रमाणपत्र अनिवार्य
एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में अब कोई भी निर्माण कार्य एएआई से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) लिए बिना नहीं किया जा सकेगा। एएआई द्वारा तैयार किए गए कलर कोडेड जोनिंग मैप में इस पूरे क्षेत्र को अलग-अलग ऊंचाई मानकों के अनुसार विभाजित किया गया है।
अब नक्शा पास करने के लिए होगी नई प्रक्रिया
यमुना प्राधिकरण इस मैप के अनुसार अब बिल्डिंग बॉयलॉज में संशोधन करेगा। इसके तहत एक कंसल्टेंट कंपनी का चयन किया जाएगा, जो क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण करेगी। यह कंपनी पूरे 20 किमी क्षेत्र में निर्धारित ऊंचाई, एफएआर (फलोर एरिया रेशो), कवरेज एरिया और अन्य तकनीकी मानकों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेगी।
इसी रिपोर्ट के आधार पर नक्शा पास करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अब कोई भी आवंटी जब भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराएगा, तो उसे इन मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।
मानकों की अनदेखी पर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
अगर कोई भी व्यक्ति या संस्था इन मानकों की अवहेलना करती है, तो यमुना प्राधिकरण के पास ध्वस्तीकरण (Demolition) की कार्रवाई का अधिकार होगा। इसके लिए प्राधिकरण को एएआई से अलग से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
कलर कोडेड जोनिंग मैप में पहले से ही 20 किमी के क्षेत्र में ऊंचाई के मानक तय किए जा चुके हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि एयरपोर्ट संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए और उड़ान की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
यह निर्णय यमुना प्राधिकरण की 86वीं बोर्ड बैठक में लिया गया, जिसमें अपर मुख्य सचिव एवं प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक कुमार, वाईईआईडीए के सीईओ आरके सिंह, एसीईओ नागेंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया और ओएसडी शैलेंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Amroha News: अमरोहा में अवैध होर्डिंग्स और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, बड़ी संख्या में बैनर-जप्त
ये भी देखें : समाज में शांति बनाए रखने की अपील, मदनी के बयान पर शंकराचार्य की दो टूक