Noida: गर्मी शुरू होते ही गौतमबुद्ध नगर में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ताजा घटना नोएडा के हरौला से आई है, जहां डिस्पोजल प्लेट और कप रखने वाले गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। फायर टीम ने जान तो बचा ली, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान नहीं रोक सकी। आग पर काबू पाने में दमकल की करीब 8 गाड़ियां लगी थीं।
आग कैसे लगी?
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि हरौला में बिरयानी पकाते समय सिलेंडर फट गया. इसके बाद आग बगल के जैन स्टोर और गोदाम तक फैल गई। गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सौभाग्य से, कोई हताहत नहीं हुआ।
फायर ब्रिगेड कितने बजे पहुंची?
उन्होंने बताया कि उन्हें शाम करीब साढ़े सात बजे आग लगने की सूचना मिली। टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई और करीब 7:50 बजे वहां पहुंची. तब तक आग भीषण हो चुकी थी. आग बुझाने के प्रयास तुरंत शुरू हो गए। मौके पर दमकल की कुल 8 गाड़ियां पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें..
घटना के वक्त गोदाम में 20 लोग मौजूद थे
घटना के वक्त गोदाम में करीब 20 लोग मौजूद थे. वे सुरक्षित बच निकले। रात करीब 10:00 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. पुलिस ने बताया कि हरौला में एक बड़ा बाजार लगता है, इसलिए किसी भी जनहानि को रोकने के लिए बाजार को तुरंत बंद कर दिया गया.