ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पति-पत्नी ने धोखाधड़ी कर उनसे 6 लाख रुपए हड़प लिए है। अब पैसे मांगने पर महिला उसको गैंग रेप में फंसाने की धमकी (Threat) दे रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पूरा मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है।
पूरा मामला
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि महेंद्र गुरुवार की देर रात को कोतवाली में आया था। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी भूपेंद्र और कृष्ण के साथ मिलकर प्रॉपर्टी का काम करता है उन्होंने बताया कि उनके पार्टनर कृष्ण का इरशाद पुत्र अयूब से घरेलू संबंध थे। दोनों साथ पढ़े-लिखे हैं। इरशाद ने अपने मकान को बेचने के लिए कृष्ण से बात की और उसका सौदा 10 लाख रुपए में तय हुआ। इरशाद ने पैसे लेकर पावर ऑफ अटॉर्नी कर दी। पीडि़त का आरोप है कि इरशाद और उसकी पत्नी ने धोखा कर उस मकान को किसी अन्य को बेच दिया।
पैसे वापस मांगने पर व्यक्ति को मिल रही धमकी Threat
जब उन्हें इसका पता चला तो उन्होंने इस पर ऐतराज किया। दोनों ने वादा किया कि उनके पैसे वापस कर देंगे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 10 लाख की रकम में से 4 लाख रुपए की रकम वापस की, लेकिन 6 लाख रुपए नहीं दिए। पैसे मांगने पर इरशाद और उसकी पत्नी रिजवाना धमकी (Threat) दे रहे हैं कि उन्हें गैंगरेप में फंसा कर उनको जेल भिजवा देंगे।