Noida : गौतमबुद्ध नगर (Noida) में खरीदारों को उनके सपनों का घर मुहैया कराने के लिए अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के क्रम में प्राधिकरण ने खरीदारों के पक्ष में रजिस्ट्री शुरू कर दी है। शुक्रवार को 110 फ्लैटों की रजिस्ट्री पूरी हो गई। ग्रेटर नोएडा के 9 बिल्डरों ने फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए करीब 35 करोड़ रुपये प्राधिकरण के खाते में जमा कराए हैं। इससे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के 10,283 फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है। रोजाना करीब 200 रजिस्ट्रियां पूरी की जाएंगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने फ्लैटों की रजिस्ट्री का उद्घाटन किया और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 से 10 मार्च के बीच नोएडा का दौरा कर सकते हैं। उस आयोजन के दौरान, हजारों खरीदारों को रजिस्ट्रियां सौंपी जाएंगी। उस समय तक दो से ढाई हजार रजिस्ट्री हो जाएंगी। सीएम योगी के दौरे के बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी आएगी। सभी लंबित रजिस्ट्रियां, लगभग 2 से 3 लाख, अगले तीन से चार महीनों के भीतर पूरी कर ली जाएंगी। यही हमारा लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें : Greater Noida News : मॉल में हुआ बड़ा हादसा, दो लोगों की हुई मौत, जानें पूरी घटना
शुक्रवार को सेक्टर-77 के एक्सप्रेस जेनिथ में कैंप लगाया गया। यहां पहले दिन 110 खरीदारों को मालिकाना हक दिया गया। रजिस्ट्री पाकर खरीदार खुश हुए। औद्योगिक विकास आयुक्त ने कहा कि यह खरीददारों का अधिकार है। वे पहले ही पैसे दे चुके थे, लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है. अब सरकार की नीति उस गतिरोध को तोड़ रही है. अब, सभी खरीदारों के हाथ में उनकी रजिस्ट्रियां होंगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम ने बताया कि फिलहाल प्राधिकरण में 29.86 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। लगभग 600 खरीददारों को मालिकाना हक मिलेगा। शुक्रवार को 110 खरीददारों की रजिस्ट्री पूरी हो गई। इसके लिए कैंप लगाया गया। अन्य रजिस्ट्रियों के लिए भी बिल्डर सोसायटी में कैंप लगाए जाएंगे। पहली बार अथॉरिटी, बिल्डर्स और रजिस्ट्रेशन विभाग तीन कैंपों के जरिए सोसायटी में रजिस्ट्रेशन कराएंगे, ताकि खरीदारों को दिक्कत न हो।
गौरतलब है कि अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिशें लागू होने के बाद 35 बिल्डर सहमत हो गए हैं। अगर सभी बिल्डर्स अथॉरिटी में 2,209 करोड़ रुपये जमा करा दें तो 13,639 घर खरीदारों को मालिकाना हक मिल जाएगा। फिलहाल इस लंबित रकम का 25 फीसदी नोएडा अथॉरिटी में जमा किया जा रहा है. यह कुल 552.51 करोड़ रुपये की लंबित राशि है। इसके जमा होने पर 3412 रजिस्ट्रियां पूरी हो जाएंगी।