Noida Fire News: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर-63 में एक कार सर्विस सेंटर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसा विपुल मोटर्स के मारुति सुजुकी शोरूम में हुआ, जहां ग्राउंड फ्लोर पर सर्विस सेंटर और ऊपर के मंजिलों पर ऑफिस हैं।
जैसे ही आग की लपटें उठती दिखीं, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां भेजी गईं और लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जब दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची…, तब तक आग ने सर्विस सेंटर में खड़ी कई गाड़ियों को घेर लिया था और ऊपरी मंजिलों तक फैल चुकी थी।
फिलहाल, आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और शोरूम में कूलिंग की प्रक्रिया जारी है ताकि दोबारा आग न भड़के।
इस घटना में करीब सात से आठ वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए और फर्स्ट फ्लोर का ऑफिस भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। सौभाग्य से, इस हादसे में जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
ये भी पढे़ं :-China Tianjin SCO: “हाथ मिलते हैं और नया युग बनता है, Modi‑Xi‑Putin की तियानजिन संगम वाद
ये भी देखें:- Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़