Noida: नोएडा में कल केंद्रीय गृह मंत्री शाह की जनसभा है। कार्यक्रम सेक्टर-33 के शिल्पहॉट के सामने शिवालिक पार्क में होगा। इसकी तैयारी की जा रही है। यहां टेंट लगाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए जा रहे है। जनमानस को दिक्कत न हो इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से एक घंटे का रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। ये प्लान बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 37, शशिचौक, सेक्टर 31- 25 चौक, एनटीपीसी, इस्कॉन मन्दिर व कार्यक्रम स्थल के पास लागू रहेगा। डीसीपी ने बताया कि गृह मंत्री के प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए है। 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी और महिला कांस्टेबल के साथ अन्य एजेंसी भी यहां लगाई गई है।
इन रास्तो के लिए बनाया गया डायवर्जन
कालिन्दी कुंज, महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर आने वाले यातायात को सेक्टर 44 यू-टर्न, छलैरा फ्लाईओवर से डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा।
सेक्टर 49/छलैरा-आगाहपुर से सेक्टर 18 की ओर जाने वाले यातायात छलेरा, सेक्टर 37 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कराकर महामाया फ्लाईओवर से गंतव्य को भेजा जायेगा।
सेक्टर 18 से सेक्टर 37, छलैरा की ओर जाने वाले यातायात बॉटनिकल गार्डन से पहले यू-टर्न कर जीआईपी/गार्डन गलेरिया के सामने से होते हुए गंतव्य को भेजा जायेगा।
सेक्टर 41 से शशिचौक गोलचक्कर की ओर आने वाले यातायात को शशिचौक से पूर्व थाना सेक्टर 39 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जायेगा।
एडोब से एनटीपीसी, ईस्कॉन मन्दिर की ओर आने वाले यातायात को एनटीपीसी अंडरपास से होकर भेजा जायेगा।
सेक्टर 60 से एलिवेटिड होकर इस्कॉन मन्दिर की ओर उतरने वाले यातायात को प्रतिबन्धित कर सेक्टर 18 की ओर भेजा जायेगा।
गिझौड़ चौक से इस्कॉन मन्दिर की ओर आने वाले यातायात को गिझौड़ चौक से सेक्टर 57 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जायेगा।
थाना फेस-3, सेक्टर 67 से एलिवेटड होकर सेक्टर 18 की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 60 अंडरपास के ऊपर से बाए टर्न कर सेक्टर 71,सेक्टर 52 होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
बॉटनिकल, सेक्टर 37 से जीआईपी की ओर जाने वाले यातायात को अट्टा चौक से सेक्टर 18 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जायेगा।
जनसभा में आने वाले वाहन इस रास्तों का प्रयोग करके पहुंचे कार्यक्रम स्थल
दादरी से लालकुंआ होकर सेक्टर 62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर 60 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कर थाना फेस-3 के सामने से यू-टर्न कर शॉप्रिक्स मॉल तिराहा से गिझौड़ चौक से बाए टर्न कर सेक्टर 53 गिझौड़ तिराहा से दाहिने टर्न कर अरावली चौकी के सामने होकर जनसभा में आने वाले व्यक्तियों को उतार कर सेक्टर 35 से बाए टर्न कर सुमित्रा अस्पताल के पास से यू-टर्न लेकर एनटीपीसी अंडरपास होकर एडोब के पास बनी पार्किग में पार्क करेंगे।
ये भी पढ़ें..
जेवर, कासना ग्रेटर नोएडा से आने वाली बसें
परीचौक से सूरजपुर से किसान चौक से पर्थला से सेक्टर 71 अंडरपास होते हुए होशियारपुर तिराहे से दाहिने टर्न कर सेक्टर 53 गिझौड़ गांव तिराहे से बाऐं टर्न कर अरावली चौकी के सामने होकर जनसभा में आने वाले व्यक्तियों को उतार कर सेक्टर 35 से बाए टर्न कर सुमित्रा अस्पताल के पास से यू-टर्न लेकर एनटीपीसी अंडर होकर एडोब के पास बनी पार्किग में पार्क करेंगे।