Noida: नोएडा में सड़क पर साइड नहीं देने पर आरोपी ने एक दंपती की पिटाई कर दी। पीड़ित दंपती के सिर, हाथ पैर में चोट लगी है। उनका मेडिकल कराया गया। पीड़ित के शिकायत पर थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पीड़ित मोमिन ने बताया कि वह पर्थल स्थित एक स्कूल की बस चलाते है। उसका साथ उसकी पत्नी शहनाज भी देती है। 10 अप्रैल को वह बच्चों को घर छोड़कर बस लेकर वापस स्कूल आ रहा था। जैसे की हम बस लेकर स्कूल के सामने पहुंचे सामने से थार आ रही थी। उन्होंने निकलने के लिए साइड मांगी। मैने उन्हें रास्ता देने का प्रयास किया। लेकिन रास्ता छोटा होने की वजह से समय लग गया।
इस बात पर गुस्सा होकर थार में बैठे एक शख्स मेरे साथ गालीगलौज शुरू कर दी। जब मैने मना किया तो उन्होंने मुझे बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। बचाव करने के लिए पत्नी बस से उतर कर मेरे पास आ गई। आरोप है कि हाथ में हथियार लेकर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। बीच बचाव करने आई पत्नी शहनाज को भी मारना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें..
उन्होंने हथियार की बट से दोनों पर वॉर किए। जिससे सिर में गहरी चोट लगी है। इसके बाद वो थार लेकर फरार हो गए। 24 घंटे तक पत्नी को अस्पताल में एड मिट किया गया। जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान अरुन यादव हुई है। पर्थला निवासी बताया जा रहा है।