Noida: नोएडा सहित पूरे एनसीआर में सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। सोमवार को नोएडा का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने इसे “कोल्ड डे” घोषित किया। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों तक ठंडी हवाओं की रफ्तार बनी रहेगी, जिससे ठंड और भी बढ़ सकती है। रात की सर्दी के साथ दिन में भी ठिठुरन का अनुभव होगा।
दो से पांच जनवरी तक मिल सकती है ठंड से राहत
मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि दो जनवरी से ठंड कम हो सकती है। पश्चिमी हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों को ठंड की चपेट में ले लिया है, जिससे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आई है। लेकिन दो जनवरी से पांच जनवरी तक मौसम में थोड़ा सुधार होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी।
उत्तर-पश्चिमी हवाओं से ठंड में बढ़ोतरी का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में उत्तर-पश्चिमी हवाओं की तीव्रता के कारण ठंड और भी बढ़ सकती है। सोमवार को नोएडा में तापमान चार डिग्री सेल्सियस गिरकर 15 डिग्री पर आ गया और हवाओं की गति तेज हो गई। मंगलवार को भी कोल्ड डे की संभावना जताई गई है। दिन में हल्की धूप के बावजूद ठंड का असर महसूस होगा। सुबह और शाम के समय धुंध के कारण दृश्यता कम हो सकती है और ठिठुरन और बढ़ने के आसार हैं।
ये भी पढें..
ग्रीन जोन में पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
सर्दी के बीच सोमवार को धूप देर से निकली, लेकिन इसका फायदा उठाते हुए लोग पार्कों में टहलने पहुंचे। बीते दिनों की बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। शनिवार और सोमवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 88 और 100 के बीच रहा, जिसे ग्रीन जोन में दर्ज किया गया। विशेषज्ञों ने तेज हवाओं की वजह से नववर्ष पर भी प्रदूषण स्तर कम रहने की संभावना जताई है।