Noida News : देश और दुनिया में अपारध आए दिनों होते रहते हैं, कहीं मर्डर तो कहीं छेड़खानी, कभी रेप तो कभी अपहरण, ऐसे में शासन-प्रशासन अपराध के रोकथाम में लगातार लगा हुआ है, प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद आए दिन अपराध हो रहा है।
नोएडा सेक्टर 58 का ताज़ा मामला
नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने राह चलती एक युवती के साथ अश्लील टिप्पणी व अभद्रता करने वाले तथा बचाव में आए कंपनी मैनेजर को भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें : Noida : सरेआम महिला से मोबाइल छीन कर बदमाश हुआ फरार, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
चाय पीने गई युवती को दो युवकों ने अश्लील टिप्पणी कर छेड़ा
थाना प्रभारी संजय सिंह सेक्टर 58 ने बताया कि 10 सितंबर को एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 9 सितंबर को वह अपनी कंपनी से पार्क सेक्टर 62 स्टेलर चाय पीने गई थी तभी लौटते समय मारुति कर सवार दो युवकों ने उन्हें रोक कर उनके साथ छेड़छाड़ व अश्लील टिप्पणी की और बदसलूकी की।
युवती को बचाने आए व्यक्ति से भी युवकों ने की गाली गलौज
जब कंपनी मैनेजर उनकी मदद करने के लिए बीच में आए तो कार चालक उन्हें भी साइड मारकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे पुलिस ने महिला की तेहरीर के आधार पर मनीष और पंकज कुमार नाम के दोनों युवकों को सीसीटीवी खंगालकर गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें : Ghaziabad News: बाहरी को टिकट देने पर पूर्व सांसद ने उठाए सवाल, दी यह नसीहत
Delhi NCR महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित
ऐसे में कभी-कभी सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि देश की राजधानी दिल्ली और उसके अगल-बगल के शहर जैसे नोएडा और गाजियाबाद महिलाओं के लिए आखिर कितने सुरक्षित हैं। सरकार के कदमों के बावजूद अपराधियों की हिम्मत बढ़ती ही जा रही है।
NCRB के आंकड़े
बात करें राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की तो 2021 में जारी हुए रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ घटित आपराधिक घटनाओं में 15.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। देश में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में पति या किसी रिश्तेदार के द्वारा किए गए अपराध सबसे अधिक है।

