Noida: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने अपनी आगामी फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के प्रचार के सिलसिले में नोएडा स्थित जी.एल. बजाज कॉलेज का दौरा किया। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम भी मौजूद रही। कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फिल्म का टीज़र ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिससे छात्रों में उत्साह भर गया।
फिल्म के गानों पर कलाकारों ने किया छात्रों के साथ नृत्य
इस विशेष अवसर पर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने फिल्म के कुछ गानों जैसे “सजना वे सजना”, “तुम जो मिले हो”, “मेरे महबूब”, “मुश्किल है”, और “ना ना ना रे” पर छात्रों के साथ जमकर नृत्य किया। इस दौरान कॉलेज परिसर में छात्रों का जोश देखते ही बन रहा था और हर कोई इस मनोरंजक माहौल का हिस्सा बनकर खुश नजर आया।
छात्रों के उत्साह की की सराहना
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा, “आप सभी का समर्थन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जिस तरह से आपने हमारी पिछली फिल्मों को पसंद किया, हमें उम्मीद है कि इस फिल्म को भी आप अपना उतना ही प्यार देंगे।” उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक हास्य और व्यंग्य से भरपूर मनोरंजक कहानी पेश करती है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगी।
फिल्म 11 अक्टूबर को होगी रिलीज
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने यह भी जानकारी दी कि फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और इसे टी-सीरीज फिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक दंपति और उनसे जुड़े एक वीडियो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन का नया अनुभव लेकर आएगी।
ये भी पढ़ें..
Noida: नोएडा में रोडवेज कर्मचारी के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला, कई लोगों पर केस दर्ज
कॉलेज प्रशासन ने कलाकारों का किया सम्मान
कार्यक्रम के अंत में जी.एल. बजाज संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
“विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” को लेकर छात्रों और प्रशंसकों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है, और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।