Noida: अपराध जगत में दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधियों के खिलाफ नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार को थाना फेस-2 क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जबकि उनके तीसरे साथी को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना से इलाके की आम जनता को राहत की सांस मिली है, वहीं पुलिस द्वारा किए गए खुलासों ने सबको चौंका दिया है।
कैसे फंसाया मछली को जाल में?
सेन्ट्रल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बुधवार को नोएडा पुलिस और CRT टीम ने दादरी मेन रोड पर रूटीन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया। बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार ये तीनों अपराधी पुलिस का इशारा नजरअंदाज कर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और ककराला पुस्ता इलाके में इन्हें घेर लिया। घिरने के बाद अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में दो अपराधी, संदीप उर्फ लक्की और सोनू उर्फ चटनी, घायल हो गए, जबकि उनका तीसरा साथी शमशाद फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।
62 मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों के पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 62 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सोनू उर्फ चटनी गाजियाबाद का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि ये अपराधी एनसीआर क्षेत्र में घरों, दुकानों से चोरी, राहगीरों के मोबाइल छीनने, मोटरसाइकिल चोरी और अवैध शराब की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे।]
ये भी पढ़ें..
शहर में बढ़ रही छिनैती की घटनाएं
नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में हाल के दिनों में स्नैचिंग की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। आए दिन राहगीरों के मोबाइल और चेन छीनने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में कमी आएगी। सीसीटीवी और पीवीआर के जरिए शहर में निगरानी रखी जा रही है, जिससे अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाई जा सके।