Noida: नोएडा की एक आईटी इंजीनियर महिला के साथ साइबर ठगों ने 20 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। ठगों ने ईरान भेजे जा रहे एक पार्सल में ड्रग्स समेत आपत्तिजनक सामग्री होने का डर दिखाकर महिला को अपने जाल में फंसाया और उसे लगभग साढ़े तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा।
घटना सेक्टर-82 निवासी मनोज कुमार की पत्नी के साथ घटी, जो वर्तमान में घर से काम कर रही थीं। बीते दिनों, शाम साढ़े तीन बजे के आसपास, उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को फेडेक्स इंटरनेशनल कुरियर सर्विस का कर्मचारी बताया और महिला को सूचित किया कि उनके नाम से एक कुरियर ईरान जा रहा है, जिसमें ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक सामान है। अधिक जानकारी के लिए महिला को मोबाइल पर एक बटन दबाने के लिए कहा गया।
इसके बाद, कॉल कथित मुंबई साइबर क्राइम के अधिकारियों के पास ट्रांसफर कर दी गई। महिला को बताया गया कि उनके खिलाफ केस दर्ज है और मामले की गंभीरता को लेकर उसे स्काइप कॉल पर जोड़ा गया। ठगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का डर दिखाते हुए महिला को घटना की जानकारी किसी अन्य से साझा न करने की सलाह दी और उसे घर के अंदर डिजिटल अरेस्ट में रखा।
साइबर ठगों ने महिला से उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वाले एक व्यक्ति का नाम बताया, जो कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल था। उन्होंने महिला से पिछले एक साल की सभी बैंक ट्रांजेक्शन्स, डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जानकारी भी प्राप्त की।
ये भी पढ़ें..
फिर, जेल जाने का डर दिखाकर महिला को निजी बैंक से 20 लाख रुपये का लोन लेने के लिए मजबूर किया गया। ठगों ने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद पूरी रकम उसके खाते में वापस कर दी जाएगी। डरी-सहमी महिला ने लोन लिया और राशि जालसाज के बताए खाते में ट्रांसफर कर दी। रकम ट्रांसफर होने के दस मिनट बाद ही ठगों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया और उसे डिजिटल अरेस्ट में रखा।