नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में 10 अक्टूबर मंगलवार की रात को एक अमेरिका के नागिरक की 22वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। ( American citizen died in Noida) पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया अमेरिका के एंथनी क्रिस्टोफर एक गैर सामाजिक संस्था में काम करते थे और उनकी पत्नी पेशे से वकील हैं और उनका एक बच्चा भी है।
अमेरिकी नागरिक की 22 वीं मंजिल से गिरकर मौत पुलिस कार्रवाई में जुटी
पुलिस अभी इस अचानक संदिग्ध मौत को लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। ( American citizen died in Noida) एडीसीपी सेंट्रल ने बताया की बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत महागुण माय वुड्स सोसाइटी में एंथनी क्रिस्टोफर अपनी पत्नी सैल्युटीना जो भारतीय नागरिक हैं और बच्चे के साथ रहते थे और जब उनकी 22 वीं मंजिल से गिरने से मौत हुई तो वो अकेले थे।
मृतक एंथोनी को मिल चुका था अंतर्राष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार
मृतक एंथोनी क्रिस्टोफर उम्र करीब 45 वर्ष थी और यूं अचनाक ऐसे संदिग्ध मौत होने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया पुलिस उसी जांच में जुटी हुई हैं। ( American citizen died in Noida) शव को कब्जे में ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई हैं। एंथोनी 2020 से ही नोएडा में रह रहे थे और गैर सामाजिक संस्था मं काम करते थे और इसके लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार भी मिला था।

