Noida: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। नोएडा में कैश जब्त करने की कार्रवाई जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसके लिए दो टीमों (एफएसटी एवं एसएसटी) का गठन किया है. शनिवार रात कालिंदी कुंज यमुना ब्रिज दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान 250,000 रुपये नकद जब्त किए गए. लोग नकदी के बारे में सटीक जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर ली और आयकर विभाग को सूचित कर दिया।
दिल्ली सीमा पर नकदी जब्त
एफएसटी टीम-2 प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि देर रात वह और उनकी टीम कालिंदी कुंज यमुना ब्रिज दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्कॉर्पियो कार (DL12CW9525) में सवार अजय दलाल के बेटे जतिन दलाल नाम के व्यक्ति से कुल 250,000 रुपये जब्त किए. उन्होंने कहा कि जब जतिन से नकदी के स्रोत के बारे में पूछा गया तो वह स्पष्ट और सटीक जानकारी नहीं दे सका। वह पैसे की उत्पत्ति के बारे में नहीं बता सका और उसके पास प्रस्तुत करने के लिए कोई दस्तावेज भी नहीं था।
ये भी पढ़ें..
Election Manifesto : BJP के घोषणापत्र पर आप का हमला, भाजपा के मेनिफेस्टो को बताया जुमला पत्र
आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए 250,000 रुपये को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सेक्टर-126 जीडी पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया गया है। आगे बढ़ते हुए, आम लोकसभा चुनाव 2024 का पालन सुनिश्चित करने और जिले में आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए उड़न दस्ते (एफएसटी) और स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) सक्रिय रहेंगे।