Noida: नोएडा सेक्टर-57 चौक के पास मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब यातायात सिग्नल पर खड़ी एक थार गाड़ी में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक और उसका साथी समय रहते वाहन से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई।
गाड़ी में धुआं उठते ही चालक ने संभाली स्थिति
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-58 स्थित विशनपुरा के डी ब्लॉक में रहने वाले हरेंद्र के छोटे भाई अनिल और केशव मंगलवार शाम करीब सात बजे अपनी काले रंग की थार गाड़ी से सेक्टर 12/22 की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे सेक्टर-57 के यातायात सिग्नल पर रुके, अचानक गाड़ी के बोनट से धुआं उठने लगा। चालक अनिल ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत गाड़ी से बाहर निकलने का फैसला किया। कुछ ही सेकंड में धुएं के साथ गाड़ी में आग फैलने लगी।
अनिल और केशव ने बचाई अपनी जान
गाड़ी में आग लगते देख अनिल ने तुरंत अपने साथी केशव को भी बाहर निकाल लिया। इसके बाद उन्होंने तेजी से डिग्गी का शीशा खोलकर वाहन में रखा जरूरी सामान बाहर निकाल लिया। इस बीच, राहगीरों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।
दमकल की टीम ने 15 मिनट में पाया काबू
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-58 फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी तुरंत मौके पर रवाना की गई। अग्निशमन कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया।
ये भी पढें..
गाड़ी में आग लगने का कारण अज्ञात
अभी तक थार गाड़ी में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकता है। इस हादसे में चालक और उसके साथी की जान बच गई, लेकिन गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।