Noida: नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल में मौजूद रिलायंस स्मार्ट बाजार से 25 लाख रुपये का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। स्टोर मैनेजर ने इस घटना को लेकर सेक्टर-39 पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साढ़े चार महीने में 25 लाख की चोरी
पुलिस को दी गई शिकायत में स्टोर के असिस्टेंट मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि 1 जुलाई से 18 नवंबर 2024 के बीच स्टोर से लगातार सामान चोरी होता रहा। चोरी किए गए सामान में घी के डिब्बे, बादाम, काजू, बटर, लोशन, कीमती कपड़े और अन्य सामान शामिल हैं। साढ़े चार महीने के दौरान चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।
अमित कुमार ने बताया कि स्टोर में लगातार हो रही चोरी के कारण भारी नुकसान हो रहा था। जब मामले की जांच की गई, तो चोरी की पुष्टि हुई। मैनेजर को शक है कि इस वारदात को स्टोर के कुछ पूर्व कर्मचारियों ने अंजाम दिया है।
ये भी पढें..
Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन
पुलिस ने जांच की शुरू
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सेक्टर-39 थाने के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।