नोएडा (Noida) के बरौला गांव में किराये पर रह रहे एक परिवार के बच्चे की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय किशोर छत पर उस समय खेल रहा था। खेलते वक्त वह अचानक नीचे जा गिरा। घटना की जानकारी परिजन को मिलते ही तुरंत घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
खेलते खेलते 13 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नोएडा (Noida)के थाना-49 क्षेत्र के सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव में किराये पर रह रहे एक परिवार का बच्चा छत से गिर गया। बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय किशोर छत पर उस समय खेल रहा था। खेलते वक्त वह अचानक से नीचे जा गिरा। घटना की जानकारी परिजन को मिलते ही तुरंत घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि सोमवार को करीब सुबह साढ़े 6 बजे थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरौला में हादासा हुआ। पवन चौहान के मकान में किरायेदार अनिल चौधरी का बेटा अमन खेलते समय छत से गिर गया। घायल अवस्था में परिजनों उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर आगे की कार्रवाई की।