Noida: नोएडा के जिला प्रशासन ने भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वेदपाल यादव, उनकी पत्नी गीता यादव और उनके साझेदार अजय कुमार को भू-माफिया घोषित किया है। यह कदम दादरी के सहायक पुलिस आयुक्त और उपजिलाधिकारी की अनुशंसा के बाद उठाया गया है। आरोप है कि इन तीनों ने ग्रेटर नोएडा से लेकर गाजियाबाद और देहरादून तक अरबों रुपये की सरकारी और गैर-सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया है।
भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज होंगे नाम
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 28 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में इन व्यक्तियों को भू-माफिया घोषित करने का निर्णय लिया गया था। इन तीनों को बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत भू-माफिया सूची में जोड़ा गया है। ये सभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पतवाड़ी गांव के निवासी हैं। प्रशासन ने इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं और भू-माफिया पोर्टल पर इनके नाम जल्द ही दर्ज किए जाएंगे।
सरकारी और शत्रु संपत्तियों पर अवैध कब्जे
जांच में सामने आया है कि इन भू-माफियाओं ने पतवाड़ी गांव और हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं, इन्होंने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की अधिग्रहीत भूमि पर भी अवैध निर्माण किया है, जिससे प्राधिकरण को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा, सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है।
शत्रु संपत्तियों पर होटल निर्माण
गाजियाबाद और देहरादून में इन्होंने शत्रु संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर वहां थ्री स्टार और फाइव स्टार होटल खड़े कर दिए हैं, जिनसे इन्हें हर महीने मोटी कमाई हो रही है। गाजियाबाद और देहरादून जिला प्रशासन द्वारा इन मामलों की जांच भी की गई है, जिसमें इनके कब्जे को अवैध पाया गया है, फिर भी अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
ये भी पढ़ें..
Ghaziabad: गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर मचा बवाल, पुलिस ने लिया हिरासत में
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा, “सरकारी और गैर-सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमने इन व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा जाएगा।”