श्रीनगर :- एनआईए ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर मंगलवार को किश्तवाड़ से लेकर उत्तरी कश्मीर के बारामुला तक सात जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी आतंकी संगठनों, राष्ट्रद्रोही तत्वों की मदद करने और जम्मू में आईईडी धमाके की साजिश रचने के सिलसिले में हुई है।
एनआईए की टीम ने मंगलवार सुबह श्रीनगर के लासजन इलाके में मोहम्मद शफी वानी के मकान पर छापा मारकर मोहम्मद शफी वानी और उसके पुत्र रईस वानी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों को पुलिस स्टेशन पंथाचौक में लाया गया है। इसके साथ ही उनके घर से कुछ दस्तावेज, लैपटाप भी एनआईए की टीम ने अपने कब्जे में लिया है। कुलगाम में एनआईए ने लारम गंजीपोरा में वसीम अहमद डार के मकान की तलाशी ली है। अनंतनाग के बामनू सादीवार में बशीर अहमद पडर के घर भी एनआईए की टीम ने छापा मारा है। पडर अपने इलाके का पंच भी है। नौपुरा डुरु मेें शाकिर अहमद भट के घर पर एनआईए की टीम ने तलाशी ली है। उत्तरी कश्मीर में बारामुला के पास स्थित जंदफरान शीर में गुलाम मोहिउद्दीन वानी के घर में भी एनआईए की टीम तलाशी के लिए पहुंची। गुलाम मोहिउद्दीन वानी रेशमपालन विभाग में कार्यरत है।
जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ के दो जगहों पर एनआईए ने छापा मारा है। खबर लिखे जाने तक एनआईए टीम की छापेमारी जारी थी।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan