New GST Rates: देशभर में आज यानी 22 सितंबर 2025 से नई जीएसटी दरें (New GST Rates) लागू हो गई हैं। मोदी सरकार ने इसे आम जनता के लिए दिवाली का तोहफा बताया है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस बड़े फैसले का ऐलान किया गया। अब कई वस्तुएं पहले से सस्ती हो गई हैं और कुछ पर 0% टैक्स (Zero Tax) लागू कर दिया गया है।
केवल दो टैक्स स्लैब रहेंगे
नई व्यवस्था के तहत अब जीएसटी में केवल दो स्लैब – 5% और 18% रहेंगे। सरकार ने सभी वस्तुओं और सेवाओं को इन्हीं दो श्रेणियों में शामिल कर दिया है। वहीं, लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40% टैक्स वसूला जाएगा।
मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट
मोदी सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए 35 वस्तुओं पर जीएसटी पूरी तरह खत्म करने का निर्णय लिया है। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा। अब दूध, सब्जियां, फल, अनाज और कुछ आवश्यक वस्तुएं बिल्कुल शून्य टैक्स (Zero Tax Items) में आ गई हैं।
0% GST वाली वस्तुएं
नई दरों के अनुसार, इन वस्तुओं पर कोई टैक्स नहीं लगेगा:
• ताजा दूध
• ताजी सब्जियां
• अनाज
• फल
• अंडा
• दाल
• ब्रेड
• नमक
• शहद
• किताबें
• पेंसिल
• चॉक
• हाथ से बुने कपड़े
• ऊनी शॉल
• खादी वस्त्र
• मोमबत्ती
• सिलाई सुई
• स्कूल बैग
• फुटपाथ से मिलने वाले कुछ आवश्यक सामान
• मछली और अन्य ताजा खाद्य पदार्थ
आम आदमी को बड़ा फायदा
इन दरों में कटौती से रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें सस्ती होंगी। इससे लोगों के घरेलू बजट पर सकारात्मक असर पड़ेगा। वहीं, जीएसटी काउंसिल का कहना है कि इससे महंगाई दर (Inflation Rate) नियंत्रित रखने में भी मदद मिलेगी।
लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर सख्ती
जहां आम आदमी के लिए राहत दी गई है, वहीं सरकार ने लग्जरी प्रोडक्ट्स, महंगे वाहन और हानिकारक वस्तुओं (जैसे सिगरेट, शराब, तंबाकू) पर 40% तक टैक्स लगाने का फैसला किया है। इसका मकसद राजस्व बढ़ाना और इन वस्तुओं की खपत को नियंत्रित करना है।
अर्थव्यवस्था पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि GST Rate Cut से आम लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और खपत बढ़ेगी। इससे बाजार में मांग (Demand) में सुधार होगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
आम आदमी को राहत
नई जीएसटी दरें लागू होने से आम आदमी को राहत, उद्योग जगत को सरल टैक्स प्रणाली और सरकार को राजस्व का संतुलन—all तीनों को लाभ होगा। अब आने वाले महीनों में यह देखना होगा कि इस GST Reform का असर महंगाई और आर्थिक विकास पर कितना सकारात्मक पड़ता है।
ये भी पढ़ें : Delhi News: बिजनेसमैन समीर मोदी कौन हैं? दुष्कर्म मामले में दिल्ली कोर्ट आज करेगी जमानत याचिका पर सुनवाई
ये भी देखें : Neeraj Kumar On Prashant Kishore: क्या JDU में भी हो रहा है घोटाला? PK के आरोपों से मचा बवाल!