Nepal Gen Z Protest: नेपाल में हाल ही में भड़के ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शनों के चलते प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देशभर में खासकर युवाओं द्वारा चलाए जा रहे विरोध प्रदर्शन इतने हिंसक हो गए कि सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा।
सोमवार से शुरू हुए इन प्रदर्शनों में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि सेना को सड़कों पर उतारना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद, प्रदर्शनकारियों का गुस्सा कम नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर एक्टिव Gen-Z यानी नई पीढ़ी ने इस आंदोलन को तेज़ी से फैलाया।
बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने से पहले खुद सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल ने ओली को सलाह दी थी कि अब पद छोड़ देना ही बेहतर होगा। इसके अलावा सरकार के कई बड़े मंत्री पहले ही इस्तीफा दे चुके थे, जिनमें गृहमंत्री रमेश लेखक और स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल शामिल हैं। इन सभी ने नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद छोड़ा, जिससे ओली अकेले पड़ गए और उन पर इस्तीफा देने का दबाव और बढ़ गया।
इस्तीफा देने के बाद केपी शर्मा ओली को सेना ने हेलीकॉप्टर के ज़रिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की राजधानी समेत कई इलाकों में हिंसा के चलते सेना ने मंत्रियों और बड़े अधिकारियों को उनके घरों से निकालना शुरू कर दिया है।
प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के भैसपति इलाके में स्थित मंत्रियों के घरों को निशाना बनाकर आगजनी और तोड़फोड़ की। हालात इतने गंभीर हो गए कि संसद भवन की सुरक्षा के लिए भी सेना तैनात करनी पड़ी है और कई वरिष्ठ अधिकारियों को सेना की बैरकों में रखा गया है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस पूरे घटनाक्रम ने नेपाल की राजनीति को हिला कर रख दिया है। अभी तक साफ नहीं है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, लेकिन इतना ज़रूर है कि जनता का गुस्सा और नई पीढ़ी की मांगों को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें : Amroha News: अमरोहा में अवैध होर्डिंग्स और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, बड़ी संख्या में बैनर-जप्त
ये भी देखें : समाज में शांति बनाए रखने की अपील, मदनी के बयान पर शंकराचार्य की दो टूक