भारतीय के पॉपुलर करने वाले जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम ऊंचा किया है,अपने धमाकेदार शॉट के लिए पहचाने जाने वाले नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में प्रथम स्थान हासिल किया है,बता दें की इस सीजन में यह नीरज की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले दोहा डायमंड लीग में भी उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था,जबकि इस बार नीरज ने 87.66 मीटर दूर भाला फेंका जिसके चलते नीरज ने प्रथम स्थान हासिल किया
दरअसल नीरज चोपड़ा का लुसाने डायमंड लीग में पहले प्रयास में फाउल होने के बाद उन्होंने अपने दूसरे और तीसरे प्रयास में बेहतरीन और शानदार तरीके से वापसी की.बता दें की नीरज का दूसरा थ्रो 83.52 मीटर का रहा जबकि तीसरा थ्रो 85.04 मीटर ,हालांकि 3 थ्रो के बाद टेबल में जर्मनी के जूलियन वीबर ने 86.20 मीटर की दूरी के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल कर रखा था.
चार बार विफल रहें,पांचवी बार में मारी बाजी
दरअसल नीरज चोपड़ा अपने चौथा थ्रो तक विफल हुए जिसमें वह फिर से फाउल कर बैठे,तो दूसरी और ऐसे में नीरज पर दबाव भी साफतौर पर दिख रहा था. हालांकि नीरज ने शानदार वापसी करते हुए अपने 5वें थ्रो को 87.66 मीटर की दूर फेंकने के साथ गोल्ड पर भी निशाना साधने में कामयाबी हासिल की. इसके बाद अपने आखिरी थ्रो को उन्होंने 84.15 मीटर दूर फेंका तो वहीं जर्मनी के अंत में जूलियन वीबर 87.03 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे.जबकि तीसरे स्थान पर ब्रॉन्ज मेडल के साथ चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे रहे.
आपको बता दें की यह नीरज चोपड़ा के करियर का 8वां गोल्ड मेडल था,जबकि इस साल डायमंड लीग में यह उनका दूसरा गोल्ड मेडल है,हालांकि इससे पहले दोहा डायमंड लीग में भी नीरज ने गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था.जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री समेत नीरज के काफी चाहने वालों ने उन्हें बधाइयां भी दी

