बिहार में हुए विपक्षी एकता के महाजुटान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी दलों को आगे की रणनीति को लेकर शिमला में बैठक बुलाई थी। यह बैठक अगले माह यानी जुलाई में 13 और 14 तारीख को बुलाई थी मगर अब एक बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि अब यह बैठक शिमला में आयोजित नहीं होगी। शिमला के बजाय अब यह बैठक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बैठक की जगह बदल दी गई है। अब यह बैठक बेंगलुरु में 13 और 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष भाजपा के खिलाफ लामबंद होना चाह रहा है। सभी विपक्षी दल मिलकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करना चाहते है। जबकि भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है।