Navratri 2025: नवरात्रि 2025 को देखते हुए उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने जानकारी दी कि परंपरा के मुताबिक इस बार भी मीट शॉप, फिश मार्केट और सभी नॉनवेज होटल 10 दिनों तक बंद रहेंगे।
होटल संचालकों का समर्थन
होटल संचालकों ने इस फैसले का स्वागत किया है। हारुन चिकन रेस्टोरेंट के मालिक ऐतशाम कुरैशी ने कहा कि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होटल पूरी तरह से बंद रहेंगे। उन्होंने कहा – “हमें अन्य धर्मों की आस्था का सम्मान करना चाहिए और नवरात्रि के दौरान पूरी तरह से पाबंदी लागू रहनी चाहिए।”
परंपरा को बनाए रखने पर जोर
सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने स्पष्ट किया कि परंपरागत नियम का पालन कराया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी पूरी सख्ती से आदेश लागू किए जाएंगे ताकि धार्मिक माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।
दिल्ली में भी उठी मांग
दिल्ली में भी नवरात्रि पर मीट बैन की मांग तेज हो गई है। जंगपुरा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह और शकूरबस्ती विधायक कर्नल सिंह ने चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि नवरात्रि के दौरान रेस्तरां और खाने-पीने की दुकानों पर नॉनवेज की बिक्री पूरी तरह रोकी जाए। उनका कहना है कि इससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुँचती है।
इंदौर में गरबा पांडालों पर सख्ती
इंदौर में भी नवरात्रि के दौरान हिंदू संगठनों ने सख्त रुख अपनाया है। विहिप के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा ने कहा कि गरबा पांडालों में किसी भी गैर-हिंदू को प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही उन्होंने मांग की कि 9 दिनों तक मीट और मछली की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
हरियाणा में पहले से लागू बैन
हरियाणा के पलवल जिले में पहले ही नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों पर रोक लग चुकी है। प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही भविष्य में शहर से मीट की दुकानों को हटाकर अलग मार्केट में शिफ्ट किया जाएगा।
धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द
नवरात्रि के समय लिया गया यह कदम न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है बल्कि सामाजिक सौहार्द (Social Harmony) को भी मजबूत करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के फैसले त्योहारों की गरिमा और परंपराओं को बनाए रखने में मददगार साबित होते हैं।
नवरात्रि आदेश
हापुड़ में नवरात्रि के अवसर पर 10 दिनों तक Meat Shop और Non-Veg Hotel बंद रहने का निर्णय परंपरा और आस्था दोनों का सम्मान है। दिल्ली, इंदौर और हरियाणा में उठी मांग और लागू पाबंदियों से साफ है कि नवरात्रि पर धार्मिक भावनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। यह कदम समाज में शांति और श्रद्धा बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
ये भी पढ़ें : Delhi News: बिजनेसमैन समीर मोदी कौन हैं? दुष्कर्म मामले में दिल्ली कोर्ट आज करेगी जमानत याचिका पर सुनवाई
ये भी देखें : Chirag Paswan on GST: GST दरों में बदलाव पर बोले चिराग पासवान, जानिए क्या कहा