Ghaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजियाबाद आगमन के लिए जोरो से तैयारियां चल रही हैं, जिसके क्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निगम अधिकारियों सहित कार्यक्रम स्थल तथा रूट का जायजा लिया, मौके पर स्वास्थ्य, जलकल, निर्माण, उद्यान तथा प्रकाश विभाग के अधिकारी गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिनको नगर आयुक्त महोदय द्वारा बेहतर प्रबंधन के लिए मोटिवेट किया गया.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि गाजियाबाद के महावीर वाटिका के पास वसुंधरा मे कार्यक्रम स्थल का जायजा शुरू किया गया, इसके बाद आसपास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया, रूट पर भी सभी अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, वसुंधरा साहिबाबाद होते हुए हिंडन एयरपोर्ट तक सफाई व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ सौंदर्यकरण की भी प्लानिंग की गई. जिसके लिए प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज को निर्देशित किया गया.
ये भी पढ़ें..
गौर करने वाली वाली बात ये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए इसी क्रम में तैयारी जोरों से चल रही है. ग्रीन बेल्ट तथा सेंट्रल वर्ज को व्यवस्थित करने का कार्य चल रहा है, निर्माण विभाग द्वारा भी पैच वर्क का कार्य जोरों से किया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा धूल मुक्त अभियान पर विशेष कार्य किया जा रहा है. अतिथियों के गाजियाबाद आगमन की तैयारी को लेकर अधिकारी लगे हुए हैं, शहर को हरा भरा करने के क्रम में कार्यक्रम स्थल के सामने स्थित महावीर वाटिका में भी पौधों का रखरखाव वृहद स्तर पर चल रहा है.