Munawar Faruqui BB 17 Winner : टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो Big Boss 17 को अपना इस बार का विनर रविवार को मिल गया बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन से अपने करियर को पंख देने वाले मुन्नवर फारूकी ने BB-17 की ट्रॉफी जीत ली है साथ ही 50 लाख की प्राइज मनी और कार मुन्नवर को मिली है।
मुन्नवर ने दूसरी बार बड़ी जीत की हासिल
बता दें ये मुन्नवर की दूसरी बड़ी जीत है इससे पहले उन्होनें कंगना के कॉन्ट्रोवर्शियल शो लॉकअप भी जीता था। इस बार का Big Boss 17 थीम बेस दिल, दिमाग और दम पर बेस था और मुन्नवर फारूकी ने शो में तीनों चीजों का इस्तेमाल करके ट्रॉफी जीत ली उनकी जर्नी शो में काफी रोलरकोस्टर से भरी रही शुरूआत में मुन्नवर की मन्नारा, रिंकू और जिगना से दोस्ती काफी चर्चा में रही अब जहां दोस्ती हो तो थोड़ा बहुत झगड़ा भी होता है मन्नारा से दोस्ती को लेकर मुन्नवर पर सवाल उठे।
पर्सनल लाइफ के तार शो में खुलने के बाद टूट गए थे मुन्नवर
इसके बाद ऐसा ट्विसट आया कि मुन्नवर के दिल टूट गया उनकी पर्सनल लाइफ के तार शो में खुले उन्होनें शो पर रिवील किया कि उनका तलाक हो चुका है और उनका एक बेटा है साथ ही अपनी गर्लफ्रैंड नाजिला सिताशी के बारे में बताया शायद मुन्नवर इन बातों से जनता और मुन्नवर की सिम्पैथी गेन करना चाह रहे थे लेकिन बिग-बॉस ने ऐसा दांव खेला कि मुन्नवर के दिल को सबसे ज्यादा चोट लगी।
आयशा खान ने शो में एंट्री करने के बाद मुन्नवर की इमेज की खूब उड़ाई धज्जियां
आयशा खान ने घर के अंदर एंट्री ली और मुन्नवर के दांव पेंच उलट पलट कर दिए पर्सनल लाइफ को लेकर आयशा ने मुन्नवर की इमेज की धज्जियां उड़ा डाली उन्हें कमजोर कर दिया शो में आयशा ने बताया कि वो मुनव्वर की गर्लफ्रेंड हैं और अभी तक शो में जो कुछ वो बोल रहा है सब झूठ है, मुन्नवर ने उनको धोखा दिया नाजिला से तो ब्रेकअप हो चुका है, आयशा ने मुन्नवर पर टू-टाइमिंग का इल्जाम भी लगाया और कई शॉकिंग कर देने वाले खुलासे करके मुन्नवर को तोड़ दिया था वो आयशा से शो पर अक्सर अपनी गलतियों की माफी मांगते दिखे, नेशनल टीवी पर पर्सनल लाइफ सामने आने के बाद मुन्नवर टूट चुके थे काफी ट्रोलिंग भी सोशल मीडिया पर हुई लेकिन मुन्नवर के सपोर्टस का प्यार उनके लिए ताकत बना और आज वो शो जीत चुके हैं।
शो से विनर बनकर मुन्नवर ने MC Stan के साथ सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन डोंगरीवासियों ने मनाया जमकर जश्न
शो का फॉरमेट ही ऐसा है कि आपको बहुत कुछ झेलना पड़ता है और मुन्नवर ने शो की थीम दिल, दिमाग और दम तीनों दिखाकर BB-17 की ट्रॉफी जीत ली तमाम एलिगेशन शो के दौरान मुन्नवर ने झेले लेकिन वो कहते हैं ना टूटकर खड़े होना और खुद को मजबूत बनाकर जीत हासिल करने का अलग ही मजा है शो से विनर बनकर बाहर निकलने के बाद मुन्नवर ने अपना जन्मदिन एमसी स्टेन और कुछ अन्य दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। मुन्नवर फारूकी की जीत के बाद उनके परिवार और डोंगरी में जश्न मनाया गया डोंगरीवासियों ने मुन्नवर के घर के आगे जमावड़ा लगाकर पटाखे फोड़े और सबकी जुबान पर बस एक ही नाम है और वो है मुनव्वर भाई।
बता दें अभिषेक कुमार शो के रनरअप रहे, वहीं अंकिता लोखंडे शो जीत नहीं पाई इसका दुख उनके चेहरे पर साफ दिखा टॉप 3 में भी एक्ट्रेस जगह नहीं बना पाईं अंकिता लोखंडे 4 नंबर पर रही एक्ट्रेस का उतरा हुआ मुंह देखकर लोग मजे लेने लगे एक ने लिखा- मन्नारा को टॉप 3 में देखकर अंकिता जल गईं, तो वहीं अन्य ने लिखा- हारने के बाद डिप्रेशन में चली गई।

