Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली, जिसके बाद से फिल्म जगत में शोक की लहर है। मुकुल देव लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
बीमारी से जूझ रहे थे मुकुल
मुकुल देव के साथ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में काम कर चुके अभिनेता विंदू दारा सिंह ने उनके निधन की पुष्टि की है। मीडिया के साथ बातचीत में विंदू ने बताया कि मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज जारी था। इलाज के दौरान ही उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
विंदू ने कहा, “मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। अपने माता-पिता की मौत के बाद से वे खुद को बहुत अकेला महसूस कर रहे थे। वो किसी से मिलते-जुलते नहीं थे और घर से बाहर भी कम निकलते थे।”
विंदू दारा सिंह और दीपशिखा नागपाल को गहरा सदमा
मुकुल देव के निधन से उनके को-स्टार्स और दोस्त बेहद दुखी हैं। विंदू दारा सिंह ने मुकुल के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भावुक कैप्शन में लिखा
“RIP ब्रदर मुकुल देव। आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा याद रहेगा। Son Of Sardaar 2 में आपका आखिरी गाना दर्शकों को हंसी और खुशी से भर देगा।”
वहीं मुकुल की करीबी दोस्त और टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी सोशल मीडिया पर उनके साथ एक फोटो शेयर कर अपना शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि उन्हें अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि मुकुल अब इस दुनिया में नहीं हैं।
टीवी से फिल्मों तक का सफर
दिल्ली में जन्मे मुकुल देव ने 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के शो ‘एक से बढ़ कर एक’ में बतौर होस्ट और एक्टर पहचान बनाई।
इसी साल उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने ‘किला’, ‘वजूद’, ‘कोहराम’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ जैसी फिल्मों में अहम रोल निभाए।
मुकुल देव ने हिंदी, पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया और अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता। फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें 7वां अमरीश पुरी पुरस्कार भी मिला था।
ये भी पढ़ें : ED Raid: जेपी ग्रुप पर ईडी का शिकंजा, 12,000 करोड़ के घोटाले में 15 ठिकानों पर छापेमारी
ये भी देखें : Maharashtra Politics: नए वक्फ कानून पर भड़के ओवैसी!, आखिर क्यों घेरा मोदी सरकार?