उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद माता-पिता अपने बच्चे को डांटने से परहेज करेंगे। दरअसल, 9 साल के बच्चे ने स्कूल टाई से फांसी लगाकर सिर्फ इसलिए जान दे दी कि उसकी मां ने उसे डांट लगा दी थी।
बता दें कि यह घटना यूपी के कानपुर नर्वल के रायपुर की है। जहां मासूम ने अपनी मां की डांट को अपमान समझ लिया और गुस्से में आकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे की मां और बड़े भाई ने खाना न खाने और साइकिल चलाने को लेकर बच्चे को डांट लगाई थी। मां और भाई की डांट से नाराज होकर बच्चे ने स्कूल टाई से फांसी लगाकर जान दे दी।
बाथरूम में लगाया फांसी
जानकारी के अनुसार, सुशिल कुमार का 9 साल का बेटा कक्षा 3 में पढ़ता था। वह जब दोपहर स्कूल से लौटा तो बच्चे की मां ने उसे खाना दिया जिसके बाद उसका भाई खाना खाने लगा। बच्चे को साइकिल चलाने का शौक था जिसके कारण वह साइकिल लेकर बाहर चला गया। यह देख बच्चे की मां और भाई ने उसको डांट लगाई। बच्चे को इस बात का इतना दुख हुआ कि वह घर के अंदर गुस्से में आ गया लेकिन खाना नहीं खाया। इसके बाद उसने रात को घर के टॉयलेट में जाकर अपनी स्कूल ड्रेस की टाई निकालकर फांसी लगाकर जान दे दी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बता दें कि बच्चे के पिता ने बताया की पिछले साल भी किसी बात पर उसे डांट दिया था तब भी उसने गुस्से में सर्ट से फांसी लगाने की कोशिश की थी। जिसके बाद बच्चे को बहुत समझाया कि ऐसा करना गलत बात होता है लेकिन उसने आज फिर से वही गलती की और अपनी जान गवां दी।
घटना को लेकर एडीसीपी अशोक कुमार ने कहा कि बच्चे ने स्कूल टाई से फांसी लगाई थी। बच्चे की मां ने खाना खाने के लिए और साइकिल चलाने को लेकर डांटा था। जिसके बाद बच्चे ने गुस्से में आकर ये खौफनाक कदम उठा लिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही हैं।