Montha Cyclone: मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से अब अगले चार दिनों तक कई जिलों में झमाझम बारिश होने वाली है। इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलेंगी और कई जगहों पर कोहरा भी छाएगा।
चक्रवात ‘मोंथा’ से बदला मौसम
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, ‘मोंथा चक्रवात’ कमजोर जरूर पड़ा है, लेकिन अरब सागर में बना दबाव और हरियाणा के पास सक्रिय ऊपरी हवा का चक्रवात अब मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहा है। इसी कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है।
इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
गुरुवार को मौसम विभाग ने 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट और मंडला शामिल हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
वहीं, जबलपुर, नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, पन्ना और सिवनी जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी चलने की संभावना है।
अब तक कहां हुई बारिश
सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक हुई बारिश के आंकड़े इस तरह हैं:
- बड़वानी – 1.5 मिमी
- शहडोल – 1.5 मिमी
- सीधी – 1 मिमी
- अनूपपुर – 1 मिमी
- शिवपुरकला – 0.5 मिमी
- दतिया – 0.2 मिमी
कोहरा और ठंड भी बढ़ेगी
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, हवा में नमी बढ़ने और तापमान गिरने से अब सुबह के समय कोहरा छाने लगेगा। उन्होंने बताया कि जब आर्द्रता 90% से ज्यादा हो, हवा की गति कम (5-6 किमी/घंटा से कम) हो और जमीन का तापमान ऊपर की हवा से कम हो, तो कोहरा बनता है। ऐसे में दृश्यता 1000 मीटर से कम हो जाती है।
मौसम रहेगा सुहाना
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और ठंडी हवाओं से आने वाले दिनों में मौसम सुहाना रहेगा। हालांकि किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों को पानी से बचाने के लिए खेतों की निकासी व्यवस्था ठीक रखें।
ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल
ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”

