Meerut Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैली करेंगे. इस रैली में उनके साथ राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद यह राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख की पीएम मोदी के साथ पहली उपस्थिति होगी। बता दें कि पीएम मोदी आने वाली 30 मार्च को मेरठ लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए वोट मांगेंगे।
आरएलडी को मिला दो लोकसभा सीटें
गौरतलब है कि एनडीए में आरएलडी को दो लोकसभा सीटें-बागपत और बिजनौर मिला हैं. साथ ही आरएलडी को बीजेपी ने एक विधान परिषद सीट भी दी है. एनडीए में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी मेरठ में पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी द्वारा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा के बाद जयंत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘दिल जीत लिया।’ पीएम के इस ऐलान के कुछ देर बाद ही जयंत ने विपक्षी दलों के गठबंधन “I.N.D.I.A” को छोड़ दिया और एनडीए में शामिल हो गए.
मेरठ से फूंका जाएगा चुनावी बिगुल
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 80 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि उसके सहयोगी दल ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने गठबंधन किया था. एसपी-बीएसपी गठबंधन को 15 सीटों पर जीत मिली थी. इस बीच कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सपा और कांग्रेस एक साथ चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं. बसपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे और 4 जून को मतदान होगा यानी नतीजे घोषित किए जाएंगे.